Monday, 9 June 2014

राजस्थान के लिए विशेष पैकेज की जगी आस

जयपुर । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के जरिए सोमवार को सामने आए केन्द्र सरकार के एजेंडे से राजस्थान को विशेष्ा पैकेज की उम्मीद जागी है।

अपने अभिभाष्ाण में राष्ट्रपति ने तटीय, पर्वतीय और रेगिस्तानी राज्यों की विशेष आवश्यताओं को पूरा करने के लिए विशेष विकास मॉडल विकसित करने की बात कही है।

ऎसा होता है तो राजस्थान को रेगिस्तानी राज्य होने के नाते विकास के लिए विशेष पैकेज मिल सकता है। अभिभाषण में करीब 13 ऎसे मुद्दे हैं, जिनसे राजस्थान को सीधे-सीधे फायदा मिलने की उम्मीद है।

रेगिस्तानी राज्य होने के नाते राजस्थान अर्से से विशेष राज्य के दर्जे की मांग करता रहा है। केन्द्र की पिछली सरकार के समय पिछड़े राज्यों की सूची में भी राजस्थान शामिल था, लेकिन उस पर भी कुछ नहीं हुआ।

अब केन्द्र की नई सरकार ने अभिभाषण के जरिए पेश अपने एजेण्डे में तटीय, पर्वतीय और रेगिस्तानी राज्यों के लिए विकास का मॉडल विकसित करने की बात कही है। देश में राजस्थान सबसे बड़ा रेगिस्तानी राज्य है, इसलिए यहां का दावा सबसे मजबूत है।

अन्य मुद्दे, जिनसे राज्य को मिल सकता है फायदा
जल सुरक्षा को प्राथमिकता
राजस्थान में पानी सबसे बड़ी समस्या है। कृषि पूरी तरह सिंचाई पर आधारित है। सरकार नदियों को जोड़ने की दिशा में काम शुरू कर चुकी है। पानी के लिए केन्द्र से विशेष्ा पैकेज भी मांगा जा चुका है।

हर हाथ को हुनर के लिए नेशनल मल्टी स्किल मिशन
राज्य सरकार ने 15 लाख रोजगार देने का वादा किया है। युवाओं में स्किल्स डवलपमेंट के लिए अलग संस्था बनाई गई है। केन्द्र सरकार से इस सस्था को विशेष्ा मदद मिलने की उम्मीद है।

हाई स्पीड ट्रेनों की हीरक चतुर्भुज योजना
इस योजना में जयपुर पहले ही शामिल किया जा चुका है।

डेडीकेटेड फ्रेट और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर का 40 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान से होकर गुजर रहा है, अभी काम की गति धीमी है। केंद्र सरकार तेजी लाती है तो फायदा हो सकता है।

जनजातीय क्षेत्रों के लिए वन बंधु कल्याण योजना 
प्रदेश के चार-पांच जिले आदिवासी बहुल जिले हैं, जिन्हें इस योजना के तहत लाभ मिल सकता है।

सौ वल्र्ड क्लास शहर
जयपुर को पहले ही वल्र्ड क्लास शहर बनाने की कवायद चल रही है। जोधपुर व उदयपुर को योजना में शामिल किया जा सकता है।

प्रवासी भारतीयों को प्रोत्साहन
प्रवासी भारतीयों में लक्ष्मी निवास मित्तल जैसे उद्यमी भी हैं और खाड़ी देशों में काम करने वाले श्रमिक भी। इन्हें प्रेरित किया जाता है तो राजस्थान को लाभ मिल सकता है।

50 टूरिस्ट सर्किट 
राजस्थान का पर्यटन क्षेत्र में विशेष्ा महत्व है। ऎसे में यह सम्भव नहीं है कि 50 टूरिज्म सर्किट में यहां के क्षेत्र शामिल न हों।

राष्ट्रीय सौर मिशन का विस्तार
सौर ऊर्जा के मामले में राजस्थान से बेहतर कोई जगह पूरे देश में नही है। सौर ऊर्जा मिशन का विस्तार होता है तो राजस्थान को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना
भू्रण हत्या मामलों में राजस्थान बहुत आगे है और महिला शिक्षा में काफी पिछड़ा है। केन्द्र की इस योजना से भी राजस्थान को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है।

पूर्व सैनिक आयोग का गठन
सेना में राजस्थानियों की संख्या बहुत बड़ी है। ऎसे में पूर्व सैनिकों के लिए कुछ किया जाता है तो राजस्थान के बहुत लोगों को इससे लाभ मिलेगा।

No comments:

Post a Comment